थाना मोहखेड़ क्षेत्र में ईको कार से 10 कि.ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते पकड़ाये 06 आरोपी गिरफ्तार घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 08/10/2023 को करीबन 06.00 बजे शाम को मोहखेड़ पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि नागपुर तरफ से एक सिल्वर कलर की ईको कार क्रमांक CG07CM7356 में अवैध रुप से गांजा जैसा मादक पदार्थ लेकर बेचने के लिये छिंदवाड़ा तरफ आ रहे हैं गाड़ी में करीब 5 लोग बैठे हैं 6। सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी मोहखेड़ एवं पुलिस स्टाफ द्वारा तत्काल सूचना की तस्तीक कर नागपुर से छिंदवाड़ा मेन रोड मोहखेड़ जोड़ पर नाका बंदी कर उक्त वाहन क्रमांक CG07CM7356 को रोककर चेक किया गया जिसमें कुल 06 व्यक्ति पाये गये जिनसे पूछताछ कर सभी व्यक्ति एवं वाहन की तलाशी ली गई जो वाहन के अंदर कुल 11 पैकेट में 10 किलो 386 ग्राम मादक पदार्थ (गांजा) कीमती करीबन 01 लाख 50 हजार रुपये का मिलने पर थाना प्रभारी मोहखेड़ एवं पुलिस स्टाफ द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुये सभी 06 आरोपीगणों से एक ग्रे कलर की ईको कार क्रमांक CG07CM7356 मय दस्तावेज के अवैध मादक पदार्थ 10 किलो 386 ग्राम गांजा एवं 300 ग्राम 11 खाली पैकेट जुमला कीमती करीबन 01 लाख 50 हजार रुपये एवं प्रत्येक आरोपी से पृथक पृथक उनके 06 नंग मोबाईल फोन जप्त कर सभी आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।
अपराध का विवरणः-
सम्पूर्ण कार्यवाही पश्चात थाना प्रभारी मोहखेड़ उनि महेन्द्र भगत द्वारा अप.क्र. 470/23 धारा 08/20, 29 N.D.P.S. ACTकर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान की गई कार्यवाहीः- प्रकरण की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा श्री विनायक वर्मा के द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये शीघ्र ही एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु अति. पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा श्री अवधेश प्रताप सिंह एवं अनु अधि. (पुलिस) सौंसर श्री डी.व्ही.एस. नागर से दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी मोहखेड़ उनि महेन्द्र भगत द्वारा एक पुलिस टीम गठित कर मुखबिर के बताये अनुसार नाका बंदी कर वाहन चेकिंग की गई जो चेकिंग के दौरान एक ईको कार क्रमांक CG07CM7356 में अवैध मादक पदार्थ गांजा के कुल 11 पैकेट बरामद किये तथा सभी आरोपीगणों को हिरासत में लेकर पूछताछ पश्चात जप्ती एवं गिरफ्तारी कार्यवाही की गई है। बाद सभी आरोपीगणों को रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय छिंदवाड़ा के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
जप्ती मालः-
1. एक प्रे कलर की ईको कार क्रमांक CG07CM7356 मय दस्तावेज के कीमती करीबन 5,00000/- रुपये
2. अवैध मादक पदार्थ गांजा 10 कि 386 ग्राम कीमती करीबन 1,50,000/- रुपये
3. प्रत्येक आरोपी से पृथक पृथक उनके 06 मोबाईल फोन कीमती करीबन 15000/- रुपये।
गिरफ्तार आरोपीगणः-
1) प्रशांत पिता हेमराज राऊत उम्र 30 साल निवासी बाजार चौक सिवनी थाना पाण्डुरना जिला छिंदवाड़ा
2) पिंटू पिता नेत्रो कर्मी उम्र 22 साल निवासी ग्राम चंदनिया मुण्डा थाना कोन्टा माल जिला बौध्द (उड़िसा),
3) दिलीप पिता लक्ष्मण चरपे उम्र 31 साल निवासी ग्राम मऊ थाना मोहखेड़ जिला छिंदवाड़ा,
4) परसराम उर्फ गोलू पिता मारुती चबारे उम्र 33 साल निवासी बाजार चौक सिवनी थाना पाण्डुर्ना,
5) सोमनाथ पिता रामचन्द्र मिश्रा उम्र 29 साल निवासी ग्राम जोगीपदर थाना मनमुण्डा जिला बौध्द (उड़िसा) (6) देवाशिश पिता गणेश पातर उम्र 25 साल निवासी ग्राम चंदनिया मुण्डा थाना कोन्टा माल जिला बौध्द (उड़िसा)