जिला छिंदवाड़ा में काम्बिंग रात्रि गश्त में की गयीं प्रभावी कार्यवाही

जिले में अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की निरंतर धरपकड़ एवं अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्ति व अपराधियों एवं अपराधों पर अंकुश लगाने तथा जिले में कानून व्यवस्था व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु दिनांक 24-25/02/2024 को पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री मनीष खत्री महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ए.पी. सिहं महोदय के निर्देशन में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, समस्त थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा विशेष अभियान चलाया जाकर एक ही रात्रि के दौरान जिले के स्थाई वारंटी गिरफ्तारी वारंटियों एवं गुंड़ा बदमाश, निगरानी बदमाश की चैकिंग, इनामी बदमाशों की चैंकिग, जिला बदर कि चैकिंग, तथा आबकारी एक्ट व आर्म्स एक्ट के विरूद्ध औचक नाईट काम्बिंग ऑपरेशन चलाकर एक ही रात्रि में 56 स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी, 116 गिरफ्तारी वारंटियों की गिरफ्तारी, 154 गुंड़ा बदमाशों की चैकिंग, 94 निगरानी बदमाशों की चैकिंग, 04 इनामी बदमाशों की चैकिंग, 17 जिला बदर की चैकिंग के साथ ही जिला बदर का उल्लंघन करना पाये जाने पर आरोपी सुमित पिता गोपाल बैस निवासी बीसापुर कला के विरूद्ध 14 रा0सु0अधि० व धारा 188 भा०द०वि० एवं आरोपी अस्फाक उर्फ अस्सू पिता इस्ताक अली निवासी जुन्नारदेव को आर्म्स एक्ट तहत गिरप्तार किया गया तथा आबकारी एक्ट के विरूद्ध 27 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।

keyboard_arrow_up
Skip to content